वीणा के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर भीम आर्मी का मोतिहारी में प्रदर्शन

अवधेश कुमार शर्मा
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नौतन गांव से एक बेटी की सामूहिक दुष्कर्म उपरांत खेत में हत्या कर जलाने का प्रयास किया गया। सूत्र बताते हैं कि नौतन निवासी झगरु राम की पुत्री वीणा सुबह लगभग 9 बजे कपड़े सिलवाने घर से निकली, उसके बाद अज्ञात लोगों ने उसे अगवा कर लिया। झगरु राम के परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार, अगवा करने वालों ने सामूहिक दुष्कर्म किया, तत्पश्चात चाकू से गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। दरिंदों ने उस बेटी की मृत्यु के उपरांत तेजाब डालकर तरीके से जला दिया गया। इस प्रकरण में मोतिहारी पुलिस की उदासीनता एवं लापरवाही परिलक्षित हुई है। गरीब की बेटी का अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या उपरांत अमानवीय कृत्य के बावजूद उस हत्या काण्ड में किसी की गिरफ्तारी तक नहीं हुई है। उपर्युक्त घटना 5 सितम्बर 2022 को हुई, मृतका के शव मिलने की जानकारी 9 सितम्बर 2022 को हुई। नौतन गांव में तूफान पूर्व शांति है, भीतर ही भीतर ग्रामीणों में आक्रोश का गुबार है। झगरु राम की बेटी की सामूहिक दुष्कर्म उपरांत हत्या के एक पखवाड़ा बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से, सरकार, पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठना लाज़मी है। झगरु राम की पुत्री की अमानवीय मौत को लेकर ‘भीम सेना’ के लोग मोतिहारी के बलुआ चौक से डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने वीणा के हत्यारों व दरिंदों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की मांग किया है। आंदोलनकारियों ने सरकार को चेतावनी दिया है कि सरकार और पुलिस होश में नही आती है तो वे हथियार उठाकर बेटी बहन की रक्षा करेंगे। मोतिहारी के संग्रामपुर थाना के नौतन गांव की घटना ने बिहार सरकार और पुलिस व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया है, मानो देखे पूरी शासन प्रणाली ध्वस्त हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *