दिल्ली से अपने सवालों का जवाब मांगेंगे सीएम हेमंत सोरेन
रांचीः सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली जाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं। सीएम गृह मंत्री के साथ मिलकर अपनी बात रखेंगे। राज्य के कई ज्वलंत मुद्दों से गृहमंत्री को अवगत भी कराया जाएगा। सत्ता के गलियारों में चर्चा यह भी है कि मुख्य मंत्री केंद्रीय एजेंसियाों को लेकर भी अपनी बात रख सकते हैं। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि केंद्रीय एजेंसियों की दखलअंदाजी से जो सूबे माहौल बना है, उससे अच्छा मैसेज नहीं जा रहा है। केंद्रीय एजेंसियों की वजह से अधिकारियों का भी मनोबल गिरा है। इसके पीछे बजह बताई जा रही है कि सरकार अस्थिर है। जबकि ऐसी कोई बात नहीं। सरकार के पास नंबर है। और यह नंबर बढ़ा भी है। वहीं सीएम गृह मंत्री से एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन पर भी अपना पक्ष रखेंगे। झामुमो की हुई बैठक के बाद कहा गया थी कि गृह मंत्री से मुलाकात के बाद पार्टी अपना स्टैंड क्लीयर करेगा। सीएम के दिल्ली जाने का एक और मायना यह भी है कि 28 जून को ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले चुनाव आयोग में पक्ष भी रखा जाना है। वहीं सत्ता के गलियारों में यह भी चर्चा है कि पिछले कुछ महीनों में केंद्र और राज्य के बीच दूरी बढ़ी है। इस दूरी को पाटने पर भी चर्चा हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि कुछ आंतरिक मुद्दों को सुलझाने पर भी बात होगी।