सीएम हेमंत सोरेन 21 को खूंटी में,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन,तैयारियों को लेकर डीसी ने की बैठक
रांची : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 21 को खूंटी आयेंगे। उनके आगमन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिले व प्रखंड के पदाधिकारियों की बेठक का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से लेकर रांची प्रस्थान करने संबंधित सभी कार्यक्रमों के विविघ पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। जिले के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान करने संबंधित कार्यक्रमों को सुव्यस्थित करने हेतु अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।
प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम स्थल पर विविध परिसंपतियों को वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा विविध योजनाओ का शिलान्यास व उद्घाटन किया जाएगा। नियुति पत्र का वितरण किया जाएगा। किसानों के बीच फलदार वृक्षों का वितरण जाएगा। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टाॅलों पर लोगों से आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्याओं को ऑन दी स्पाॅट निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा कर्रा प्रखंड अंतर्गत समेकित आजीविका कृषि पार्क का अवलोकन किया जाएगा। साथ ही इस दौरान किसान पाठशाला का उद्घाटन कर किसानों से मिलेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान करने संबंधित कार्यक्रमों को सुव्यस्थित करने हेतु पदाधिकारियों को उनके कार्य दायित्वों से संबंधित दिशा – निर्देश दिए गए।

