21को खूंटी के कर्रा में किसान पाठशाला का सीएम हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन
खूंटी: कर्रा प्रखंड में शुक्रवार 21 अक्तूबर को मुख्यमंत्री कर्रा में किसान पाठशाला का उद्घाटन करेंगे। साथ सरकारआपकी योजना आपकी सरकार आपके सरकार” कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान ग्रामीणों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा। लोयंकेल के कर्रा पार्क का उद्घाटन किया जाएगा।
तैयारी को लेकर गुरुवार को उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल में साफ-सफाई पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ-साथ मुख्य अतिथि व अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन एवं परिसंपत्तियों का वितरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही कार्यक्रम स्थल में सभी तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा
उन्होंने कर्रा पार्क का निरीक्षण किया।

