सीएम हेमंत सोरेन आठ जुलाई को 7वीं से 10वीं जेपीएससी के सफल अभ्यर्थियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
रांचीः सीएम हेमंत सोरेन आठ जुलाई को सांतवीं से दसवीं जेपीएससी के सफल 252 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम प्रोजेक्ट भवन में होगा। इन अभ्यर्थियों की मेडिकल फिटनेस की जांच पूरी कर ली गयी है. बताते चलें कि जेपीएससी ने रिकॉर्ड 251 दिनों में रिजल्ट जारी किया था।

