पासवा की मांगों पर सीएम ने लगाई मुहर,14 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
रांची: पासवा की मांग को ध्यान में रखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी सरकारी,गैर सरकारी और निजी विद्यालयों को 14 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है।पासवा झारखण्ड के सभी 47 हजार निजी विद्यालय संचालकों, अभिभावकों, बच्चों,शिक्षकों की ओर से मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देती है।
गर्मी की इस भीषण परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए पासवा इस निर्णय का स्वागत करती है, किंतु पासवा का स्पष्ट मानना है कि राज्य में मानसून आने की संभावना 19 जून के आसपास में है तथा अगले चार-पांच दिन मौसम विभाग ने भी हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है। अतः झारखंड के सभी निजी विद्यालय 17 जून 2023 तक बंद रखने का आग्रह करती है एवं 19 जून से सभी स्कूल संचालित होंगे।

