खादी मेला में चला स्वच्छता जागरूकता अभियान
पटना के गांधी मैदान में आयोजित खादी मेला में आने वाले लोगों के बीच लोक गायिका और पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने स्वच्छता का अलख जगाया। मेला आने वाले लोगों से उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को जितनी खादी पसंद है उतना ही स्वच्छता भी पसंद है। स्वच्छ भारत अभियान की प्रेरणा महात्मा गांधी के विचारों से ही मिली है। उन्होंने कई लोकगीत गाकर पटना वासियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। इन गीतों में घर-घर अलख जगायेंगे पटना को स्वच्छ बनाएंगे,सबसे बड़ा है गहना, साफ रहना, उत्तम दवा है सफाई बापू का कहना जैसे गीत भी शामिल रहे। बिहार के कई प्रसिद्ध साहित्यकारों ने भी डॉ नीतू कुमारी नवगीत के साथ पटना की स्वच्छता पर चर्चा की। वरिष्ठ साहित्यकार ममता मेहरोत्रा, श्वेता गजल, पूनम सिन्हा श्रेयसी, राज कांता,मोईन गिरडिहवी, रेखा मिश्रा भारती,रूबी भूषण, डॉ इंदु उपाध्याय, अब्बास रिजवी आदि ने स्वच्छता जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया और सबको स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।