स्वच्छ महोत्सव के तहत नगर पंचायत क्षेत्र में चलाया जा रहा है स्वच्छता जागरुकता अभियान
खूंटी: राज्य शहरी विकास अभिकरण, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ महोत्सव 2023 के तहत मंगलवार को नगर पंचायत द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र, खूंटी के विभिन्न वार्डों में बैठक का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है। 08 मार्च से आरंभ यह कार्यक्रम 30 मार्च तक चलेगा।
इस कार्यक्रम के तहत आज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 01 के जन्नत नगर एवं डहुगुटू की स्वयं सहायता समूह तथा ग्रामवासियों के साथ बैठक का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति जागरुकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
उक्त बैठक में स्वच्छता संबंधित विभिन्न मुद्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। इन मुद्यों में सामुदायिक/ सार्वजनिक शौचालयों का प्रबंधन, सेप्टिक टैंक की सफाई, वेस्ट वाटर का उपयोग, एमआरएफ आपरेशन, बेस्ट टू हेल्थ, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शामिल थे।
बैठक में बताया गया कि उक्त विषयों पर शत्-प्रतिशत भागीदारी करने वाली, स्वच्छता की दिशा में अच्छे कार्य करने वाली और समाज में बदलाव के लिए कार्य करने वाली महिलाओं को नगर पंचायत, राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा पुस्कृत किया जाएगा। साथ ही कहा गया कि जो महिलाएं स्वच्छता में काम कर समाज में बदलाव ला रही हैं वह नगर पंचायत में अपना आवेदन जमा करे। लोगों से अपने वार्ड से दो महिला कैप्टेन का चुनाव करने के लिए कहा गया।
उक्त जानकारी देते हुए नगर मिशन प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि स्वच्छ उत्सव के तहत अभियान के पहल में महिला आइकन अग्रणी स्वच्छता का चयन किया जाना है। इसके तहत स्वच्छता से संबंधित स्वयं सहायता समूह, गैर सरकारी संगठन से जुड़ी एवं व्यक्तिगत तौर पर स्वच्छता की दिशा में कार्य करने वाली महिलाओं का नामांकन किया जाना है। निकाय स्तर पर विभिन्न स्वच्छता से संबंधित कार्य में संलिप्त 5 महिलाओं का चयन कर पुरस्कृत जाना है। चयनित महिलाओं को राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कृत किया जाएगा एवं अंतर राज्य भ्रमण पर ले जाया जाएगा। इसके तहत 50 महिलाओं का चयन किया जाएगा जिन्हें प्रशिक्षण देकर स्वच्छता से संबंधित ट्रेनर के तौर पर विभिन्न वार्ड में कार्य करने हेतु रखा जाएगा।