इचाक में दो समुदाय के बीच में झड़प पुलिसकर्मी सहित आधा दर्जन लोग घायल धारा 144 लागू
इचाक थाना क्षेत्र के इचाक बाजार दर्जी मोहल्ला मैं हुई एक झड़प ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना के बाद उपद्रवियों ने तीन दुकानों को फूंक दिया है. घटनास्थल जिला मुख्यालय से 14 किमी की दूरी पर है. और इचाक प्रखंड मुख्यालय का मुख्य बाजार है. घटना में कम से कम एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. घटना के बाद क्षेत्र में डीएसपी रैंक के तीन अफसरों के साथ बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. हजारीबाग के सदर के एसडीओ विद्याभूषण भी घटनास्थल पर कैंप रहे हैं.
हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसके बाद घटना में बड़ा रूप ले लिया और दो पक्षों के लोग एक-दूसरे पर पथराव करने लगे. घटना के बाद पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और सभी चौक-चौराहों और कुछ संवेदनशील गांवों में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. उपद्रवियों की धड़-पकड़ की कोशिशें की जा रही है. एसपी ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात करीब 6 बजे एक बाइक पर सवार तीन युवक कुरहा गांव से गुजर रहे थे. उसी दौरान गांव के कुछ युवकों से उनकी बहस हो गई. जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग जुट गये और एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे. कुछ देर बाद उपद्रवियों ने एक फल दुकान, एक कपड़ा का दुकान और एक सब्जी दुकान को फूंक दिया. आग बुझाने के दौरान एक पुलिसकर्मी का हाथ झुलस गया है.

