राजधानी रांची में पोषण सखियों और पुलिस के बीच झड़प, कई को लगी चोट
रांचीः राजधानी रांची में पोषण सखियों और पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसमें कई पोषण सखियों को चोट भी लगी है। बताते चलें कि पोषण सखियों द्वाराअपनी मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. मुख्यमंत्री का काफिला रोकने की कोशिश कर रहे पोषण सखियों के साथ पुलिस की झड़प हुई है. जिसमें पोषण सखियों को हल्की चोटें आयी है. सोमवार को राजधानी रांची में सैंकड़ों की संख्या में पोषण सखियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इनको रोकने के लिए विधानसभा और जगन्नाथपुर रोड के बीच कई बैरिकैड लगाए गए थे.

