रांची हिंसा मामले में सीआइडी ने 11उपद्रवियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

रांचीः राजधानी रांची में दस जून को हुई हिंसा मामले में सीआइडी ने 11 उपद्रवियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इन सभी पर सुनियोजित ढ़ंग से हिंसा को अंजाम देने का आरोप है। जिसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है उनमें मोहम्मद अमजद, इरफान जुवेर आलम उर्फ इरफान अंसारी, मोहम्मद माज, अरमान हुसैन, सरफराज आलम, शहबाज, अफसर आलम और रमजान अली शामिल हैं. इनके अलावा चार्जशीट में उन दोनों मृतकों मुद्दस्सिर उर्फ कैफी और मोहम्मद साहिल के नाम भी शामिल हैं. जिनकी उपद्रव के दौरान गोली लगने से मौत हुई थी. सभी आरोपियों पर एक साजिश के तहत सुनियोजित तरीके से बवाल मचाने, सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने, शहर को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का प्रयास करने और उन्हें उपद्रव से रोकने पहुंचे पुलिस अफसरों पर जानलेवा हमला करने के आरोपों की पुष्टि हुई है. सीआइडी ने अपनी चार्जशीट में आगे यह भी लिखा है कि अन्य आरोपियों के विरुद्ध अनुसंधान जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *