प्रभु यीशु की उपस्थिति का महापर्व है क्रिसमस :प्रतिभा सुमन सुरीन
खूंटी: श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर, मुरहू में शुक्रवार को क्रिसमस गैदरिंग धूमधाम से मनाया गया। कोरोनाकाल में लगातार 2 वर्षों तक सादगीपूर्ण तरीके से क्रिसमस मनाने के बाद इस वर्ष त्यौहार पूरे धूमधाम से मनाने की तैयारी है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षिका प्रतिभा सुमन सुरीन ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ चरणी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । जिसके बाद संस्थान के छात्रों ने नृत्य और संगीत समेत कई कार्यक्रम पेश किए। मौके पर शिक्षिका प्रतिभा सुमन सुरीन ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस परमेश्वर की उपस्थिति का महोत्सव है। प्रभु यीशु ने मानव सेवा में अपना सर्वत्र न्योछावर कर दिया उनके द्वारा हमें प्रेम ,त्याग और बलिदान का संदेश मिलता है । उन्होंने छात्र-छात्राओं से प्रभु यीशु के जीवन को आपने साफ करने की बात कही ।कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा कैरोल गीतों के साथ साथ नागपुरी गीतों में भी नृत्य प्रस्तुत किया गया। संता क्लॉज के द्वारा सबों को गिफ्ट बांटे गए। संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने भी बच्चों को यीशु मसीह के जीवन की चर्चा करते हुए उनके बताए गए मार्ग को अनुसरण करने का संदेश दिया। संस्थान की शिक्षिका अंजलि ने भी प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर प्रकाश डाला।। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका रागिनी, सावित्री, रिया, अंजलि के साथ-साथ शिक्षक अशोक टुटी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन छात्रा सुहानी एवं अंजलि ने किया।

