चिराग का फैसलाः बोचहां उपचुनाव में नहीं उतारेंगे कैंडिडेट
पटनाः बिहार के बोचहां विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के नाम स्पष्ट होने के बाद पार्टियां अब जीत का गणित तैयार करने में जुट गई है। लोक जनशक्ति पार्टी(आर) अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। पार्टी के मुखिया चिराग पासवान ने यहां बीजेपी को सपोर्ट करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को दिल्ली में मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद अजय निषाद और चिराग पासवान के बीच हुई मुलाकात के बाद अब यह लगभग ये साफ हो गया है। पार्टी की सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच बोचहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर लंबी बातचीत हुई। इसके बाद एलजीपी(आर) ने वहां चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। एनडीए का हिस्सा नहीं होने के बाद भी पार्टी ने बीजेपी प्रत्याशी को बेबी कुमारी को जीताने में सहयोग करने का फैसला किया है।

