बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को चीनी महिला दी धमकी, पुलिस ने किया स्कैच जारी

पटना : बौद्ध धर्म गुरु को एक चीनी महिला की धमकी देने की खबर है। धमकी देने वाली महिला का पुलिस ने स्कैच जारी किया है। इस बीच बोधगया में दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। गया के डीएम डा. त्यागराजन ने कहा है कि दलाई लामा की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
इस संबंध में गया के एसएसपी ने कहा कि हमें इनपुट मिला है कि एक चीनी महिला गया में रह रही है। बीते दो साल से ऐसे इनपुट मिल रहे हैं। उसकी खोज में तलाशी चल रही है। फिलहाल चीनी महिला का पता नहीं चल रहा है, जिससे कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। ऐसे में महिला के जासूस होने के संदेह से इनकार नहीं किया जा सकता है। वहीं, इस धमकी को लेकर दलाई लामा ने कहा कि मुझमें क्रोध भड़काने वालों के प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना नहीं है।
बता दें कि दलाई लामा करीब एक महीने के बोधगया प्रवास पर हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर तिब्बत मंदिर से लेकर महाबोधि मंदिर तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दलाई लामा 22 दिसंबर को बोधगया पहुंचे थे, जहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। यहां उन्होंने गृभगृह में विश्वशांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की और बोधि वृक्ष के नीचे साधना भी की। उनके मंदिर में रहने तक अन्य श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *