बच्चे अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी पालन करें;राकेश रंजन
रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार, राँची के शनिवार को डी. ए. वी. बरियातू में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार पांडे ने लीगल लिटरेसी क्लब के सदस्यों का स्वागत किया और डालसा के कार्यों की सराहना की। डालसा के अध्यक्ष राकेश रंजन ने कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए बच्चों को जागरूक रहने की सलाह दी और बताया कि बच्चे अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी पालन करें। उन्होंने बच्चों को संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार और कर्तव्यों के बारे में बताया।इसके बाद श्री राजेश कुमार सिन्हा जी ने बच्चों को बाल मजदूरी, बाल विवाह, नशा जैसी कुरीतियों के
बारे में बताया तथा अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी।
बच्चों ने बहुत ध्यान से सारी बातों को सुना तथा उनकी तरफ से भी कई सवाल आएं। उन्होंने अदालत की कार्यवाही के बारे में जानना चाहा। अगर कहीं कोई नियमों को तोड़ता है तो उसके विरुद्ध किस तरह से कार्यवाही हो सकती है, बच्चों का यह भी सवाल था।

