ओलम्पियाड में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बच्चे किए गए पुरस्कृत
गिद्दी। डीएवी विद्यालय गिद्दी ए के बच्चों को डीएवी सेंटर फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस(नई दिल्ली ) के द्वारा आयोजित विज्ञान, गणित तथा सूचना और प्रसारण तकनीक ओलंपियाड में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि उक्त ओलिंपियाड कि परीक्षा का आयोजन मार्च 2022 में हुई थी. जिसका परिणाम अब आया है। पुरस्कृत बच्चों को प्रशस्ति पत्र डीएवी विद्यालय प्रबंधन समिति, नई दिल्ली के द्वारा दिया गया। ओलिंपियाड भाग लेने वाले निम्न बच्चों को सम्मानित किया गया-1. देबोजित दत्ता, विज्ञान (वर्ग- 9)_83.33 %,2. हर्षवर्धन सिंह,विज्ञान (वर्ग- 10)-81.67% स्वाति रंजन , गणित (वर्ग- 10) -83.07%4.आकाश कुमार, सूचना औरप्रसारणतकनीक(वर्ग-11)-83.37%5. आदित्य नारायण, सूचना और प्रसारण तकनीक, (वर्ग-11)-81.67%.इस मौके पर प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह ने बच्चों के अभिभावकों और उनके शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना आती है जिससे उनका आत्मविश्वास में वृद्धि और शैक्षणिक ज्ञान का विकाश होता है। उन्होंने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आपकि मेहनत ही आपकी सफलता की गारंटी होगी। इस अवसर पर सुनील कुमार , डी. के दत्ता,आर.के सुमन, उमाशंकर प्रसाद आदि शिक्षक गण मौजूद थे।

