सिटी बजाओ, स्कूल बुलाओ अभियान” में बड़े ही उत्साह के साथ बच्चों ने लिया भाग

खूंटी: झारखण्ड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सचिव से प्राप्त निदेश के आलोक में गुरुवार को जिले के सभी विद्यालयों में “सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा उक्त कार्यक्रम का फोटोग्राफ एवं वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर पूर्वा० 8.30 से 9.30 बजे तक व्यापक स्तर पर अपलोड किया गया ताकि सभी वर्गो में बच्चों के नियमित विद्यालय में उपस्थित होने के संदेश को व्यापक स्तर पर प्रचारित किया जा सके। विद्यालय के बच्चों के द्वारा अपने टोले मुहल्ले में विद्यालय आने के क्रम में सीटी बजाकर अन्य बच्चों को भी विद्यालय जाने हेतु प्रेरित किया गया। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक, खूँटी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रा०उ०म० वि० डुमरदगा, खूँटी में निर्धारित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उक्त कार्यक्रम का छात्रोपस्थिति पर साकारात्मक परिणाम देखने को प्राप्त हो रहे है। जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम एक दिन का नहीं बल्कि पूरे वर्ष चलने वाली दैनिक गतिविधि है जिससे विद्यालयों में छात्रोपस्थिति को बढ़ाया जा सकता है एवं विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों को विद्यालय में वापस लाने का यह अनूठा तरीका है। जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा बच्चों को कहा गया कि वे जब तैयार होकर विद्यालय आने लगें तो अपने सहपाठी को भी समय पर विद्यालय आने हेतु प्रेरित करें। अभिभावकों का भी यह कर्त्तव्य होना चाहिए कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। यदि समाज के सभी वर्गों के आपसी सहयोग एवं भागीदारी से यह कार्यक्रम दैनिक रूप से उनके पोषक क्षेत्र में संचालित किया जाय तो निश्चित ही विद्यालय में छात्रोपस्थिति में सुधार होगा एवं बच्चों में विद्यालय जाने के प्रति रूचि बढ़ेगी जिसका प्रभाव बच्चों के गुणात्मक विकास पर पड़ेगा। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में विद्यालय आने के प्रति रुझान निश्चित रूप से बढ़ेगा। इस कार्यक्रम का साकारात्मक दूरगामी प्रभाव देखने को प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *