बच्चों को मिड डे मिल में मिला मेढ़क, जमकर हंगामा
बक्सर : बक्सर के आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय में बच्चों को शुक्रवार को मध्याह्न भोजन योजना के तहत दिए जाने वाले खाने में मेंढक मिला। इस पर छात्रों ने खाना खाने से इनकार कर दिया और हंगामा करने लगे। एनजीओ द्वारा दिए गए एमडीएम के खाने में मेंढक की जानकारी होने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक गौरव कुमार सिंह ने इसकी सूचना विभाग को दी। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना नाजिश अली ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें मिली है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर एनजीओ पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जब एनजीओ उज्जवल सवेरा का कंटेनर आया और उसमें से बच्चों को खाना दिया जाने लगा तो थाली में छोले के साथ-साथ मेंढक भी परोस दिया गया। खाने में मेंढक देखकर बच्चे सहम गए और हंगामा करने लगे। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने बच्चों को खाना खाने से मना कर दिया और एडीएम प्रभारी को इसकी जानकारी दी।

