बालबाल बचे आजसू सप्रीमो सुदेश महतो, एस्कॉर्ट वाहन ट्रक से टकराया, चार घायल
रांचीः आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सड़क हादसे में बाल बाल बच गए। गुरुवार की देर रात सुदेश महतो का एस्कॉट वाहन ट्रक से टकरा गया। इसमें वाहन में सवार तीन सुरक्षाकर्मी के साथ ड्राइवर भी घायल हो गया। घटना जोन्हा के समीप हुई।घायलों को रिम्स में एडमिट कराया गया है। हालांकि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। सिल्ली से रांची आने के क्रम में यह हादसा हुआ। घायल जवानों में सेतु प्रधान, कर्म प्रधान, मन और चालक अमर कुमार बेदिया शामिल हैं.

