​विद्यापति स्मृति पर्व समारोह ​हेतु मुख्यमंत्री को हकार

रांची:झारखण्ड मैथिली मंच के ​शिष्ट​मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर , आगामी 20,21एवं 22 दिसम्बर को ​रांची में होने वाले त्रिदिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह के​ उद्घाटन हेतु आमंत्रण देते हुए राज्य में एतिहासिक जीत के लिये अप्रवासी ​मैथिलों ​​​​​​​​​की ओर से आह्लादित बधाई ​एवं शुभकामनाएँ दी । उन्हें इंद्रा नारायण झा द्वारा लिखित मैथिली पुस्तक “मिथिला दर्शन” भेट की एवं मिथिला के पारंपरिक परिधान पाग एवं दोपटा से उनका अभिनंदन किया । मुलाकात करने वालों में बिनय कुमार झा, जयंत झा, भारतेंदु झा, ब्रज किशोर झा शामिल थे ।
​साथ ही, विद्यपति दलान पर आयोजन की तैयारी के प्रगति की समीक्षा बैठक श्री विनय कुमार झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष विचार- विमर्श किया गया। रूपा देवी विदेह साहित्य सम्मान पुरस्कार के लिए विद्वान साहित्यकार द्वारा चयनित लब्ध प्रतिष्ठित कथाकार डाक्टर अशोक को प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
​इस वर्ष का कार्यक्रम रजत जयंती वर्ष को समर्पित करते हुए , अनेकों क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए कई तरह के सम्मान पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें रूपा देवी विदेह साहित्य सम्मान पुरस्कार 35000/के नगद राशि एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित करना, दो छात्र/छात्र को 7500/की राशि एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित करना,रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में समाज में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए 25 विभूतियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करना शामिल है।
समारोह में पुस्तक प्रदर्शनी, मिथिला पेंटिंग सहित अनेकों तरह के विविध उपयोगी एवं आकर्षक स्टाॅल लगाए जाएंगे। बहिना प्रकोष्ठ के देख रेख में मिथिला खान-पानसे संबंधित विभिन्न प्रकार के ब्यंजन उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे।
पहले दिन बाबा विद्यापति दलान पर मंच के भवन में साहित्यिक विचार गोष्ठी , कवि सम्मेलन एवं नयी पुस्तकों का विमोचन भी आयोजित किया गया है।
दूसरे एवं तीसरे दिन हरमू मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
होंगे जिसमें विद्यापति गीत, शास्त्रीय संगीत, लोक गीत, पारंपरिक नृत्य , लघु नाटिका एवं​ अनेकों विधा के आकर्षक कार्यक्रम होंगे।
इस अवसर पर मैथिली नव वर्ष के पंचांग सह कैलेन्डर का लोकार्पण होगा ,साथ ही एक स्मारिका का विमोचन भी होगा।
उक्त सभी कार्यक्रम के विषय में विस्तृत चर्चा कर प्रगति की समीक्षा की गई ।
अंत में महासचिव जयन्त कुमार झा के पिता पं रामेश्वर झा के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रहकर शोक ब्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में, अध्यक्ष विनय कुमार झा, महासचिव जयन्त कुमार झा, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र, प्रेम चन्द्र झा, भारतेन्दु कुमार झा, बदरी नाथ झा, सुकुमार नाथ झा,राज कुमार मिश्र, ब्रज कुमार झा, संतोष कुमार झा , नरेश झा, सतीश कुमार मिश्र, अभय कुमार झा राजू, ब्रज किशोर झा आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *