मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मुरहू व तोरपा के विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

खूंटी: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रीमंडल विभाग के. रवि कुमार ने शनिवार को आसन्न लोक सभा चुनाव के मद्येनजर खूंटी लोक सभा अंतर्गत मुरहू प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय स्थित बुथ संख्या- 237 एवं 238 तथा तोरपा प्रखंड के तहत राजकीय मध्य विद्यालय, सुंदारी स्थित बुथ संख्या- 72, 73 एवं 74 का निरीक्षण किया ।
तोरपा प्रखंड के तहत राजकीय मध्य विद्यालय, सुंदारी स्थित बुथ संख्या- 72, 73 एवं 74 के निरीक्षण के क्रम में उक्त मतदान केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं असंतोषजनक पाई गईं। इस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रीमंडल (निर्वाचन) विभाग द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द आवश्यक कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुरहू प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय स्थित बुथ संख्या- 237 एवं 238 के निरीक्षण के दौरान उक्त बुथों पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी अनीकेत सचान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *