उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुई छठ पूजा संपन्न।
कोयलांचल में विभिन्न छठ घाटों में रही छठ पूजा की धूम बढ़ते तापमान के बावजूद भी नही पड़ा कोई फर्क। लोगों में दिखा चैती छठ पूजा को लेकर उत्साह । वही छठ महापर्व को लेकर कई समाजसेवी संस्था के द्वारा छठ व्रतियों की सेवा में लगे रहे और कई स्टॉल लगाए गए जिसमे दूध ओर विभिन्न प्रकार के सामग्री का वितरण किया गया।
छठ पर्व आज विभिन्न नदियों में अध्य देने के बाद भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की गई। वही भुरकुंडा के नलकारी नदी में 24 घंटे का अखंड महा कीर्तन भी किया गया।