नहाय खाय के साथ चैती छठ शुरू
कान्हाचट्टी: प्रखंड में आस्था का महापर्व चैती छठ शुक्रवार से नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में छठ व्रतधारी नदियों व तालाबो में स्नान कर पूजा अर्चना किये फिर अरवा चावल चना दाल व कद्दू की सब्जी का भोग लगाया। इसके साथ ही चार दिवसीय चैती छठ शुरू हो गया है। शनिवार को व्रतधारी खरना करेंगी और गुड़ दूध व अरवा चावल से बने प्रसाद का भोग लगाएंगी । इसके बाद ईष्ट मित्र व परिवारों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। जबकि रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य तथा सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे।