चैनपुर राज परिवार के सदस्य सह भाजपा के पूर्व मंत्री विवेक भवानी सिंह ने कांग्रेस का दामन थामा

रांची: प्रदेश कांग्रेस भवन में गुरुवार को चैनपुर राज परिवार के सदस्य भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री विवेक भवानी सिंह ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव की एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थामा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बिना शर्त संगठन में काम करने की इच्छा जताई, उनके आने से संगठन में और मजबूती मिलेगी। जैसा कि उन्होंने उद्गार किया की लंबी कतार है। भाजपा से कांग्रेस में आने वाले नेताओं की सभी लोग भाजपा की तनाशाह रवैया से परेशान है और धीरे-धीरे कांग्रेस के मुख्य धारा में आने के लिए तत्पर हैं। कांग्रेस पार्टी के विचारधारा एवं राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर आज पार्टी में शामिल हुए। हम इनका स्वागत करते हैं।
विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव जी ने कहा इनके पार्टी में आने से कांग्रेस और गठबंधन के दोनों को मजबूती मिलेगी मैं व्यक्तिगत तौर पर उनके परिवार को जानता हूं कांग्रेस पार्टी की नीति सिद्धांत और विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं उनका स्वागत करता हूं।
विवेक भवानी सिंह ने कहा कि मैं 20 साल से बीजेपी पार्टी में रहा लेकिन यहां जिस तरह से मेरा अभिवादन कर मुझे अपने कांग्रेस परिवार में शामिल किया इसके लिए बहुत-बहुत मैं भवविभोर हूं। 20 वर्षो से बीजेपी हूं एकाएक मैं पार्टी छोड़ने का निर्णय नहीं लिया खासकर 2014 के बाद से और मैं अकेला ही नहीं बहुत सारे लोग हैं जो बीजेपी पार्टी में तानाशाह रवैया से परेशान है उससे प्रभावित हैं सभी लोग एकएक कर के कांग्रेस पार्टी में शामिल होते चले जाएंगे आज राहुल गांधी जिस तरह से आम आदमी की मूल समस्याओं को लगातार उठा रहे हैं जैसे महंगाई, रोजगार, जीएसटी, किसानों की बात पूरे भारत में राहुल जी ही एक ऐसा नेता हैं जो आवाज लगतार उठा रहे हैं और बीजेपी और इंडिया के सभी घटक दल के नेता उन्हें लगातार घेरने की कोशिश करते रहते हैं और राहुल जी उतना ही मजबूती से उनका सामना करते हैं और आम आदमी की बातों को संसद से सड़क तक उनके समस्याओं को उठाने का काम करते हैं मैं उनसे प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *