खाद्य और आवश्यक वस्तुओ पर जीएसटी लगाकर केंद्र सरकार जनता पर थोप रही महंगाईः अजय सिंह
रांचीः भाकपा के कार्यालय सचिव सह रांची जिला मंत्री अजय सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि आज का दिन देश के इतिहास में काला दिन के रूप में जाना जाएगा क्योंकि आज से ही पूरे देश के खाद्य बस्तुओं और आवश्यक पदार्थो पर जी एस टी लगाया गया है जिससे रोजमर्रा की चीजें मंहंगी हो गई है,रोज कमाने खाने बालो को टैक्स देना होगा और 25 किलो से ऊपर के पैकटों को जीएसटी से छूट देने का प्रवधान है जो सरासर कॉरपोरेट घराने को लाभ दिलाने और देश की अस्सी प्रतिशत 80%जनता जो रोज कमाने और खाने वाले है वो टैक्स देकर समान खरीदेंगे महंगाई पहले से चरम पर थी देश की जनता परेशान थी आमलोग सरकार से महंगाई से राहत की उम्मीद कर रहे थे लेकिन कॉर्पोरेट हितैषी सरकार ने राहत की जगह जीएसटी लगाकर महंगाई के गर्त में झोंकने का कार्य किया है कॉरपोरेट घरानों को टैक्स में छूट और आम लोगो पर टैक्स ये सरकार की मनसिकता को दर्शाता की सरकार जनता की है या कॉर्पोरेट घरानों के इशारे पर चलने बाली।इस देश मे रोटी महंगी और खून सस्ता है,इसलिए भाकपा केंद्र सरकार से मांग करती है कि जनहित में ये फैसला तत्काल प्रभाव से वापस ले अन्यथाभारतीय कम्युनिस्ट पार्टीजनहित में सड़को पर उतरकरआंदोलन करेगी जबतक ये फैसला केंद्र सरकार बापस नही लेती है