सौहार्द वातावरण व भाईचारगी से मनाएं होली,हुडदंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर : थाना प्रभारी
रजरप्पा : रजरप्पा थाना परिसर में होली त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें चितरपुर प्रखंड क्षेत्र एवं दुलमी प्रखंड क्षेत्र के कई प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने की और संचालन समाजसेवी चंद्रशेखर पटवा ने किया बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी के द्वारा होली त्यौहार शांत वातावरण में एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए, होली को लेकर लोगों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किया चितरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानमनी एक्का, अंचलाधिकारी दीपक मिंज ने होली की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दी और कहा कि पूरे क्षेत्र में रंग गुलाल के त्यौहार को आपसी भाईचारगी और शांतिपूर्ण तरीके से मनाये, मौके पर रजरप्पा थाना प्रभारी ने कहा कि तेज आवाज में डीजे साउंड बजाना सख्त मना रहेगा एवं हुडदंगियों पर पुलिस की पैनी नजर होंगी,थाना परिसर में भाईचारगी का प्रतीक तिलक होली का आयोजन भी हुआ जो एक दूसरे को रंग गुलाल लगाएं एवं शुभकामनाएं दी ,इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी मंजूर खान 20 सूत्री अध्यक्ष जकाउल्लाह, एएसआई अशोक कुमार, अंचल निरीक्षक सुरेश महली, रविंद्र चौधरी हकीम अंसारी रामकिशन भोक्ता, सेवई मुखिया किरण देवी भुचूगडीह मुखिया सुनीता देवी जमीरा के शेख बहादुर शाह, अयोध्या प्रसाद, तारा प्रसाद ठाकुरदास महतो कई समाजसेवी एवं प्रबुद्ध लोग बैठक में शामिल थे