सीसीएल सिरका कोलयरी को दो करोड़ के नई एलएनटी मशीन मिली, मजदूरों व यूनियन प्रतिनिधियों में हर्ष

सिरका। सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के लिए गुरुवार को सुखद संदेश आया। जब कोलयरी सिरका के न्यू वर्कशॉप में ट्रेलर में लदा नई एलएनटी मशीन के बोकेट समेत अन्य कलपुर्जे पहुंचे। इसे देख सिरका में कार्य कर रहे मजदूरों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। प्रबंधन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एलएनटी सीके 300, इंजन में कमिंस, मशीन का वजन 53,400 केजी, इंजन स्पीड 1900 आरपीएम, पावर 320 एचपी, लोडर फ्रंट डंप 3.9/ 6.8 एम हैं। मशीन की कीमत करीब दो करोड़ रुपए हैं। कामगारों ने बताया कि बीते दो महीने पहले सिरका के ओबी उत्पादन में लगे शांवल मशीन पूरी तरह खराब होने के बाद एक जर्जर एलएनटी के भरोसे खनन उत्पादन कार्य हो रहा था। जो भरोसेमंद नहीं था। कोलयरी को आउटसोर्सिंग के हवाले करने का खतरा भी मंडरा रहा था। खनन उत्पादन कार्य भारी मशीनों के नहीं होने के कारण असंभव दिख रहा था। लेकिन प्रबंधन के द्वारा नई एलएनटी सिरका को देना। हम सभी कामगारों में उम्मीद और ऊर्जा का संचार कर रहा हैं। लगता है जल्द ही सिरका फिर से अपने कोयला उत्पादन के पुराने रूप में लौट आएगा। इधर संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि सुशील कुमार सिन्हा, नागेश्वर महतो, मुस्तफा खान ने कहां है कि सिरका को नई एलएनटी मिलना संयुक्त मोर्चा के आंदोलन, मांग और कलम की जीत हैं। यह कदम कोलियरी सिरका के भविष्य को आगे बढ़ाने का रास्ता तय करता हैं। जिससे खनन कार्य सुलभता से होगा और कोयला उत्पादन भी बढ़ेगा। जबकि आउटसोर्सिंग रुकेगीं। प्रबंधन के उपर हम लोगों की विश्वास जगी हैं। इसके अरगड्डा जीएम अजय कुमार सिंह धन्यवाद के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *