जातिगत जनगणना झारखण्डी हित के लिए बहुत घातक सिद्ध होगा : उलगुलान संघ

खूंटी: झारखण्ड उलगुलान संघ की बैठक शुक्रवार को प्रखण्ड विकास कार्यालय परिसर मुरहू में संयोजक अलेस्टेयर बोदरा की अध्यक्षता में हुई। केन्द्रीय समिति के पिछले बैठक में लिये गए आमरण अनशन के निर्णय को गांव-गांव तक पहुँचाने हेतु प्रत्येक ग्राम सभा में जाने पर सहमति बनी।
साथ ही, झारखण्ड सरकार द्वारा वर्तमान में लिये गए जातिगत जनगणना के निर्णय की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा गया कि वोट की राजनीति के लिए झारखण्ड को जनसांख्यिकी अराजकता की आग में झोंकने का प्रयास किया जा रहा है तथा आदिवासियों के संवैधानिक प्रावधानों एवं कानूनी अधिकारों के लिए जबरन चुनौती भी पैदा किया जा रहा है। झारखण्डी हित के लिए यह कदम बहुत घातक सिद्ध होगा।
बैठक में जोन जुरसन गुड़िया, मसीहदास गुड़िया, कुलन पतरस आईन्द, पौलुस हेमरोम, रतन सिंह मुंडा, मोगो मुंडा, तिमोथी खलखो, अब्राहम सोय, बेनेदिक्त नवरंगी, सोमा बड़ायुद एवं अब्राहम मुंडा सहित दर्जनों पारम्परिक ग्राम अगुवे शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *