जाति आधारित गणना के बहुत अच्छे नतीजे आएंगेः नीतीश
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जाति आधारित गणना के अच्छे नतीजे आएंगे। इसकी पूरी तैयारी संबंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस पर काम करने वालों को ट्रेनिंग भी दिया जाना है। इसमें समुदाय व धर्म से जुड़े लोगों की गणना होगी। सीएम नीतीश कुमार शनिवार को विधानसभा परिसर में चल रहे निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को बराबर इसके बारे में जानकारी दी जाएगी जिससे लोग यह बता सकेंगे कि किस तरह से कहीं-कहीं और भी कुछ काम होना चाहिए। लोगों का सुझाव भी लेते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने 1990 में ही इसकी बात की थी पर यह हो नहीं सका। जाति आधारित गणना के लिए तैयारी में कम से कम एक माह लगेगा। इसके बाद गणना का काम आरंभ होगा। एक-एक चीज की गणना होगी। आर्थिक स्थिति के बारे में भी जानेंगे। राजद के रिर्पोट कार्ड पर कहा कि हमलोग को काम करने वाले लोग हैं, प्रचार करने वाले नहीं। जब से हमलोगों ने बिहार का काम संभाला, कितना काम हुआ है उसे देख लीजिए। पहले क्या था और अब क्या है? वैसे किसी भी पार्टी को अपनी बात कहने का अधिकार है।