खेल विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख की ठगी,लालपुर थाना में मामला दर्ज

रांची: बेरोजगारी के इस दौर में पढ़े लिखे युवाओं को सरकारी और निजी नौकरी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। वहीं नौकरी दिलाने के नाम पर बहुत ठग भी बाजार में घूम रहे हैं। ये लोग युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे की ठगी करते हैं। कुछ इस तरह का मामला लालापुर थाना में आया है। यहां पर रामगढ़ जिले के पतरातु सौंदा गांव के निलेश कुमार पिता श्याम देव प्रसाद को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर शेखर कुमार नाम के व्यक्ति ने छह लाख रुपए ठगी कर लिया है। इस संबंध में निलेश ने लालापुर थाना में मामला दर्ज करवाया है।
निलेश कुमार ने बताया कि मैं वर्तमान में रांची विश्वविद्यालय से एमबीए कर रहा हूं। मेरे से खेलगांव के रहने वाले शेखर कुमार नाम का एक व्यक्ति ने 6लाख की ठगी नौकरी दिलाने के नाम पर की है। उसने खेल विभाग में नौकरी दिलाने के लिए लगातार फोन और एसएमएस करता था। मुझे विश्वास दिलाने के लिए कई सरकाई दस्तावेज भी मेरे सामने प्रस्तुत किया है। जिससे मुझे उस पर विश्वास होने लगा और मैंने उसे 6लाख रुपए दिया। जिसमे तीन कैश और तीन उसके अकाउंट में भेजा गया है। कई आला बीतने के बाद भी शेखर कुमार ने न तो मुझे नौकरी दिलाया और न ही मेरे पैसे वापस किए। इसलिए मैंने तंग आकर उसके खिलाफ थाना में शिकायत किया है। पुलिस ऐसे शातिर लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करे,जिससे मेरे जैसे और दूसरा युवा साथी इस ठगी के शिकार नहीं हो पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *