अश्लील भोजपुरी गीत गाने पर फंसे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल, नवगछिया थाने में मामला हुआ दर्ज
भागलपुर। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के चर्चित विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के खिलाफ अश्लील फगुआ गीत गाने के क्रम में अश्लीलता का तड़का चस्पा कर गाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह मामला नवगछिया थाना में दर्ज हुआ है, जिसमें सार्वजनिक मंच पर अभद्र भाषा के प्रयोग और द्विअर्थी गीत गाने का आरोप लगाया गया है।
होली मिलन समारोह में विवादित बयान
मालूम हो कि यह चर्चित वाक़या विगत 10 मार्च को नवगछिया के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान हुई। कार्यक्रम में भोजपुरी गायक छैला बिहारी अपनी प्रस्तुति दे रहे थे और मंच पर महिला कलाकार भी मौजूद थीं। इस दौरान विधायक गोपाल मंडल ने भोजपुरी गीत पर नृत्य करते तथा गाने के क्रम में एक फगुआ गीत के बीच कथित रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों का प्रयोग किया। प्राथमिकी में यह भी उल्लेख है कि विधायक ने अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीओ) के आदेशों का उल्लंघन किया। मामले की जांच के लिए पुलिस ने वायरल वीडियो से संबंधित एक पेन ड्राइव जब्त कर ली है।
इधर विधायक गोपाल मंडल ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्होंने अश्लील भाषा का प्रयोग नहीं किया। उन्होंने सफाई दी कि जब वे माइक लेकर झुके, तो भीड़ में किसी अन्य व्यक्ति ने अभद्र शब्द बोले, जिन्हें गलत तरीके से उनके नाम से जोड़ा जा रहा है।
नवगछिया थाना में प्राथमिकी संख्या 87/25/298/79/223 के तहत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एसआई अजीत कुमार को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधायक पर केस दर्ज होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। अब देखना होगा कि मामले में आगे क्या कानूनी कार्रवाई होती है।

