सीमा पात्रा के खिलाफ कोर्ट में केस डायरी पेश नहीं, सुनवाई स्थगित
रांचीः एससी-एसटी एक्ट मामले के विशेष न्यायाधीश मनीष रंजन की अदालत में नौकरानी सुनीता खाखा के साथ मारपीट करने सहित अन्य मामले में आरोपित पूर्व आइएएस अधिकारी की पत्नी सीमा पात्रा की जमानत पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि इस मामले में अभी केस डायरी कोर्ट में प्रस्तुत नहीं की गई है। इसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए दो नवंबर की तिथि निर्धारित की है। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से वकील प्रदीप चौरसिया ने पक्ष रखा। बताते चलें कि सीमा पात्रा उक्त आरोप में 31 अगस्त से जेल में है। पीड़िता ने 22 अगस्त को प्रताड़ना के साथ एससी-एसटी एक्ट के तहत अरगोड़ा थाना में सीमा पात्रा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अरगोड़ा पुलिस ने 22 अगस्त की रात सुनीता को सीमा पात्रा के घर से रेस्क्यू किया था। उसकी खराब हालत को देखते हुए रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। सीमा पात्रा की ओर से 26 सितंबर को अदालत में जमानत याचिका दाखिल की गई है। अदालत ने 27 सितंबर को सुनवाई के दौरान केस डायरी की मांग की थी। अभी तक केस डायरी अदालत में दाखिल नहीं किया गया है, जिसके कारण सुनवाई स्थगित कर दी गई।

