जिला स्तर पर छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग आयोजित की जाएगी : शशिरंजन

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को बिरहु स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।


मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इस तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर इस क्षेत्र के बच्चें अपनी प्रतिभाओं को निखारेंगे। तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के लिए 4 रिकर्व बॉ एवं तीर व 2 टारगेट उपलब्ध है।
तीरंदाजी खेल में झारखण्ड राज्य के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है। तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना होने से जिले से भी तीरंदाजी के अच्छे खिलाड़ी तैयार होंगे और विश्व पटल पर जिले की ख्याति बढ़ाएं। साथ ही उन्होंने बच्चों को निरंतर सीखकर अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में अग्रसर रहने का संदेश दिया।
वहीं कालामाटी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भी उपायुक्त ने बालिकाओं से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत खूंटी के छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से सपनों की उड़ान” कार्यक्रम के माध्यम से जिले के छात्रों के लिए सुदृढ शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास है। इसके लिए जिले के कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय के 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को भौतिक,रसायन, जीव विज्ञान एवं गणित विषयों में सुदृढ़ करते हुए आईटीआई एवं मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के उद्देश्य से ऑनलाइन/ऑफलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है। इन छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग कर उन्हें आई.आई.टी व मेडिकल की तैयारियों के लिए अग्रसर किया जा रहा है।
उपायुक्त ने छात्राओं से सीधी बात कर उन्हें बेहतर शिक्षा की दिशा में अग्रसर करने की बात कही।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार अपने लक्ष्य निर्धारण करते हुए पढ़ाई करें। छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए
उन्होंने कहा कि सुविधाओं के अभाव में भी बिना किसी भय के हम सफल हो सकते हैं। 
उन्होंने कहा कि जिन छात्राओं को यह स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है उन्हें पथ में आने वाली बाधाओं को दरकिनार करना होगा। चुनौती की भांति दृढ़ संकल्प के साथ पूर्ण करने की जरूरत है।
छात्राओं ने पूरे आत्मविश्वास के साथ उपायुक्त से सीधी बात की,  मौके पर छात्राओं ने अपनी शिक्षा के दौरान आने वाली बाधाओं को बताया, साथ ही अपनी समस्याओं के सामाधान भी जाने। छात्राओं को प्रेरित किया कि अपने जीवन का लक्ष्य तय करें और उसे पूर्ण करने हेतु सभी सम्भव प्रयास करें।
उपायुक्त ने कहा कि इस दिशा में छात्राओं को निरंतर प्रगतिशील रहने के लिए कैरियर काउंसलिंग की व्यवस्था भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *