सिलादोन के जिकी में हुआ मोमबत्ती प्रशिक्षण सेंटर का शुभारंभ
खूंटी : सदर प्रखंड अंतर्गत सिलादोन पंचायत के तेजस्विनी क्लब जिकी में सोमवार को मोमबत्ती प्रशिक्षण सेंटर का शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण सेंटर के उद्घाटन में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बिंदु देवी ने तेजस्विनी परियोजना के तहत् किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए क्लब की किशोरी एवं युवतियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण की आवश्यकता है। ताकि स्थानीय बाजार के मांग के अनुरूप सामग्री का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि परियोजना से जुड़ी किशारियों एवं महिलाओं को आनलाईन सामग्री का बिक्री एवं नजदीकी बाजार से जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने क्लब की किशोरी एवं युवतियों को एनीमिया, सारथी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मौके पर प्रखंड प्रमुख छोटराय मुंडा ने कहा कि तेजस्विनी परियोजना के द्वारा आय सृजन गतिविधि के माध्यम से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों की किशोरियों एवं युवतियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री छगनलाल शर्मा ने कहा कि तेजस्विनी परियोजना को आगे बढ़ाने में परियोजना की टीम सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
इस दौरान महिला सुपरवाइजर श्रीमती फूलमनी देवी, वार्ड सदस्य, प्रखंड समन्वयक, क्षेत्र समन्वयक, संकुल समन्वय,,युवा उत्प्रेरक सहित अन्य मौजूद थे।

