पंचायतों एवं नगर पंचायत में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर लगाया जा रहा है कैंप
खूंटी: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने को लेकर 3 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। जिले के सभी 86 पंचायतों एवं नगर पंचायत के चिन्हित स्थानों पर कैम्प का आयोजन कर लाभुकों से आवेदन लिए जा रहे है। जिले के 21 से 50 आयुवर्ग की महिलाएं एवं बहनों ने कैंपों में पहुंचकर अपना आवेदन भरकर जमा कर रहे है। योजना के तहत आर्थिक रूप से मिलने वाले सहयोग को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए लाभुक महिलाएं एवं बहने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त कर रहे है। साथ हीं योजना के वृहद रूप से प्रचार प्रसार हेतु लगाए गए सेल्फी पॉइंट पर लाभुक उत्साहित होकर अपनी तस्वीरें भी खिंचवाते दिखे। झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा राज्य के 50 लाख महिलाओं को आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा बताया गया कि खूँटी जिले में 12 अगस्त तक 52 हज़ार से अधिक ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर सुनिश्चित करा लिया गया है एवं 1140 लाभुकों के आवेदन को स्वीकृत भी कर लिया गया है।

