स्वच्छ बेतियाडीह की सोच के साथ अभियान की शुरुआत
गणादेश बेतिया:कहा जाता कि बिना स्वच्छता के स्वास्थ्य की कल्पना नहीं की जा सकती। इसी सोच के तहत बेतिया डीह पंचायत में ग्राम वासियों को स्वच्छता की ओर अग्रसर करने के लिए वहाँ के मुखिया अलाउद्दीन शाह द्वारा अपने सभी पंचायत वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ कचरा प्रबंधन हेतु प्रत्येक घरों मे सूखा और गीला कचरा अलग अलग रखने हेतु डस्टबीन का वितरण किया गया। यही नहीं प्रत्येक वार्ड मे घरों से कचरा उठाने हेतु एक ठेला गाड़ी का भी वितरण किया गया। उसके साथ ही एक ई रिक्शा की भी व्यवस्था भी की गई है, जिससे कचरे को अवशिष्ट प्रबंधन वाले जगह पर पहुंचाने मे सुविधा होगी
उक्त मौके पर ग्रामीणों के अलावा सभी वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव,गब्बर राय, राजेंद्र राय, सोनी कुमारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

