कैबिनेट का फैसला: अब हर प्रमंडल में एक ही शराब की दुकान होगी, राज्य भर में सिर्फ 5 गोदाम ही रहेंगे

रांची। झारखंड में उत्पाद नीतियों में कई महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं कैबिनेट की बैठक के बाद उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे ने बताया कि राज्य में होलसेल के 75 गोदाम है जिसके कारण विचलन की संभावना रहती है और अवैध शराब की बिक्री अधिकांश लाइसेंस धारी ही करते हैं अब प्रमंडल स्तर पर एक ही गोदाम होगा जिसमें ट्रेक एंड ट्रेस की व्यवस्था होगी गोदाम का ओनरशिप सरकार के पास रहेगा और न्यूनतम 5 थोक विक्रेता ही रहेंगे यह थोक विक्रेता पर सरकार का नियंत्रण रहेगा वैसे थोक विक्रेताओं का चयन किया जाएगा जिनके पास 2 साल का अनुभव हो बार नीति में भी परिवर्तन किया गया है बार नीति के तहत हर बार का मिनिमम गारंटी फिक्स किया जाएगा। खुदरा को जेएसबीएल के माध्यम से चलाया जाएगा रेवेन्यू बढ़ाने के लिए दुकानों की संख्या 15 100 रखी जाएगी फिलहाल दुकानों की संख्या 750 है इसमें भी ट्रेक एंड ट्रेस टेक्नोलॉजी लाया जाएगा रिटेल ड्यूटी में भी परिवर्तन किया गया है । अगले 3 साल में 3000 करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा गया है वही कंट्री लिकर यानी देसी शराब शीशे की बोतल में मिलेगी जिस का साइज 180ml का होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *