कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर मचाई हलचल
रांची। बरहरवा टेंडर मामले में कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं इस मामले में ईडी ने आलमगीर आलम सहित 11 लोगों पर नया केस दर्ज किया है सूत्रों के अनुसार किया केस तपन सिंह दिलीप साह, इस्तेखार आलम तेजस भगत कुंदन गुप्ता धनंजय घोष राजीव रंजन शर्मा संजय रमणी टिंकू और रज्जाक अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है सूत्रों के अनुसार संथाल परगना में अवैध खनन परिवहन मामले का पूरा ब्यौरा ईडी खंगाल रहा है पंकज मिश्रा सोनू सिंह छोटू यादव से पूछताछ के दौरान ईडी को कई अहम इनपुट मिले हैं जानकारी यह भी है कि पूछताछ के क्रम में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पूरी तरह से टूट गए हैं इधर बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने एक नया ट्वीट कर सत्ता के गलियारों में हलचल मचा दी है स्पीड के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पंकज किसी अभिषेक प्रसाद के बारे में बता रहा है कौन है रे भाई झारखंड का नएका खिलाड़ी लगता है। स्ट्रीट के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

