स्कूली बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त,दो दर्जन बच्चे घायल
रांची: स्कूली बच्चों से भरी एक बस रांची के अनगड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें 2 दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं. बस कोडरमा से बच्चों को लेकर शैक्षणिक भ्रमण पर रांची आई थी. बच्चों को साइंस सिटी और हुंडरू फॉल ले जाना था.
हुंडरू फॉल जाते समय जलप्रपात से 3 किलोमीटर पहले सिकिदिरी थाना क्षेत्र में एक तीखे मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. डॉक्टर मोड़ के पास हुई इस दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से बस से बच्चों को बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची और तत्काल सभी घायल बच्चों को मेदांता अस्पताल भेजा.