पांकी मेदनीनगर मुख्य पथ पर बस और ऑटो में टक्कर,एक की मौत, उग्र ग्रामीणों ने बस को फूंका
पलामू: पांकी मेदनीनगर मुख्य पथ कुंदरी में जेपीएस बस और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि कई लोग घायल हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने बस को आग लगा दिया। इससे बस धू धू कर जल गया।
घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है।साथ ही आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि बस पांकी से डाल्टनगंज की ओर आ रही रही थी। इसी बीच कुंदरी गांव के पास ऑटो से टक्कर हो गई।
इस हादसे में कुंडरी निवासी ओमप्रकाश विश्वकर्मा नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। ओमप्रकाश विश्वकर्मा कुंदरी बस स्टैंड से बस से घसीटता हुआ कुंदली चेक नाका के समीप तक चला गया। घटना के बाद गांव के लोग उग्र हो गए। पहले बस ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की फिर बस को आग के हवाले कर दिया।

