बजट सत्रः सरयू राय ने 526 श्रमिक मित्रों का मामला उठाया
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन विधायक सरयू राय ने वर्ष 2015 में नियुक्त 526 श्रमिक मित्रों का मामला उठाया। इस पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि प्रखंड स्तर पर कार्यरत श्रमिक मित्रों को नहीं हटाया जाएगा. कहा कि श्रमिक मित्रों का काम श्रमिकों का निबंधन कराना है. अभी एक निबंधन पर 15 रुपया दिया जाता है जिसे 20 रुपया किया जा रहा है.

