बजट सत्रः जेरेडा के माध्यम से पनबिजली, सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा का काम हो रहा है, पनबिजली निगम के गठन की आवश्यकता नहीं
रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान गुरुवार को अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से विधायक ढुल्लू महतो ने राज्य में पनबिजली निगम के गठन का मामला उठाया। इस पर प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में पनबिजली निगम के गठन की आवश्यकता नहीं है. जेरेडा के माध्यम से पनबिजली, सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा का काम हो रहा है. आठ लघु जल विद्युत परियोजना जो बिहार में अवस्थित थी उसका हस्तांतरण कर लिया गया है. अभी इन आठ परियोजनाओं के एसेट आदि का आकलन किया जा रहा है.