बजट सत्र: कांग्रेस विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह ने कहा- गोड्डा जिले के तालाबों में पक्के घाट का निर्माण कब करेगी सरकार
रांची : झारखण्ड विधानसभा बजट सत्र के दौरान गुरुवार को सदन में कांग्रेस विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह ने गोड्डा जिले के लिए कृषि विभाग से सम्बंधित प्रश्न किया. विधायक ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित कराये जाने वाले बंजर भूमि/राईस फोलो योजना एवं जल निधि योजना अंतर्गत तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाता है. इसपर सरकार ने कहा कि इस योजना अंतर्गत तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाता है.विधायक ने फिर कहा कि इस योजना के तहत तालाबों में पक्के घाट का निर्माण नहीं कराया गया है. सरकार इस योजना के तहत तालाबों के घाट का पक्कीकारन कब करेगी. इसपर सरकार की और से उत्तर मिला, वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत पक्के घाट का निर्माण विचाराधीन है.

