बजट सत्रः सदन में पहली बार राज्य के अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्तावसीएस और मंत्रिमंडल सचिवालय को स्पीकर का निर्देश, सुनिश्चित करें, विधायकों को सम्मान दें अधिकारी
रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान बुधवार को सदन में पहली बार राज्य के अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव आया.स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने मुख्य सचिव और मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग को निर्देश दिया है कि वो सभी सुनिश्चित करें कि सारे पदाधिकारी और अधिकारी विधायकों को यथोचित सम्मान देंउन्होंने कहा कि यह बात कई बार सामने आई है कि अधिकारी विधायकों को सम्मान नहीं देते. आसान इसके लिए खेद व्यक्त करता है. बताते चलें कि मंगलवार को सीपी सिंह और अनूप सिंह ने विधायकों के सम्मान को लेकर सदन में सवाल उठाया था. सीपी सिंह ने कहा था कि एडीजी मुरारी लाल मीणा को घटिया अफसर बता था. साथ ही रांची के डीसी छवि रंजन को घूसखोर कहा था. वहीं कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह ने विधायकों की बेईज्जती का मामला उठाया.

