बजट सत्र : आजसू विधायक सुदेश ने आंदोलनकारियों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने और मानदेय का मामला उठाया

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन आजसू विधायक सुदेश महतो ने झारखंड आंदोलनकारियों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने और उनके मानदेय और अन्य सुविधाओं को बढ़ाने कान मामला उठाया। सुदेश ने कहा कि दुर्भाग्य है कि राज्य की लड़ाई लड़ने वाला दल उन्हें स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने का अब तक फैसला नहीं ले सकी है. इस पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वालों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिया गया है. सरकार के पास झारखंड आंदोलनकारियों को स्वतंत्रा सेनानी का दर्जा देने का फिलहाल कोई प्रस्ताव लंबित नहीं है. झारखंड आंदोलनकारियों के मानदेय में थोड़ी वृद्धि हुई है. जिन्हें 3000 मानदेय मिल रहा था उनका 3,500 और जिन्हें 5000 दिया जा रहा था उन्हें 5500 हजार मानदेय दिया जा रहा है.
सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग को वित्तीय अधिकार भी नहीं दिया गया है. अब तक सिर्फ 5000 लोगों को चिन्हित किया गया है जबकि 60,000 से अधिक आवेदन लंबित हैं.
विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि आयोग के पास वित्तीय अधिकार और संसाधन नहीं है. उसको मजबूत कराया जाये, दीपक बिरूवा ने कहा कि चिन्हितकरण आयोग को मरियल जैसा कर दिया गया है. 3000 और 5000 मानदेय नहीं सम्मान देना ज्यादा जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *