बजट सत्रः तेनुघाट थर्मल पावर में भारी अनियमितता, एसीबी से हो जांचः लंबोदर
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन आजसू विधायक लंबोदर महतो ने तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसकी जांच एसीबी से कराने की मांग की है। उन्होंने इस विषय को शून्य काल में उठाया तथा कार्य स्थगन प्रस्ताव भी लाया। विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन का 25 वर्षों के बाद भी फेज टू का विस्तारीकरण नहीं हो सका है। इस कारण लगभग 30 करोड़ का प्रतिमाह शुद्ध घाटा सरकार को हो रहा है। उन्होंने कहा कि आसन के नियमन के बावजूद मृतकों के आश्रितों को ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं किया गया। वर्ष 2017 में 102 लोगों की नियुक्ति की गई, जिसमें भारी अनियमितता बरती गई। नियुक्ति से संबंधित आंकड़े को भी नष्ट कर दिया गया। कहा कि वर्तमान में प्रबंधन द्वारा नियम में रखकर निविदा की जा रही है।

