हजारीबाग में हार्ट अटैक से कर्नाटक के बीएसएफ जवान की मौत, पैतृक गांव भेजा गया पार्थिव शरीर
हजारीबाग के बीएसएफ कैंप मेरू में रिफ्रेशर ट्रेनिंग कर रहे कर्नाटक के जवान की मौत हार्ट अटैक से हो गई।
वह पीटी के दौरान बेहोश हो गया था। वह बाराढोला कर्नाटक निवासी लक्ष्मण गोड़ियल का पुत्र राजशेखर गोड़ियल था।
उसने बीएसएफ में चार माह का फिजिकल टेस्ट का कोर्स पूरा कर लिया था। सुबह फाइनल फिजिकल टेस्ट होना था।
उसमें वह शामिल हुआ था। इसी दौरान उसके सीने में दर्द उठा और बेहोश हो गया। उसे तत्काल शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग लाया गया।
वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद उसके पार्थिव शव को पैतृक गांव भेज दिया गया।

