बेहतर अंक प्राप्त कर अपना व अपने स्कूल का नाम रौशन करें सभी बच्चे : छुन्नू साहू
रजरप्पा
सुकरीगढ़ा स्थित बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को विदाई सह आशीर्वचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दशम वर्ग की छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। साथ ही बोर्ड की परीक्षा कैसे दे इसकी भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । मौके पर मुख्य रूप से मौजूद विद्यालय के संस्थापक छुन्नू साहू ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सभी बच्चे अपना व अपने स्कूल का नाम रौशन करें। इस दौरान उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना किये। साथ ही उन्होंने सभी छात्राओं के बीच पेन का भी
वितरण किया गया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अरविंद स्वरूप, शिक्षक संजय कुमार सिंह, नरेश साहू, बिपिन कुमार महतो, दीपक कुमार, सुभाष चन्द्र बोस, शिक्षिका शीला देवी, ममता देवी, कविता देवी, उमा भारती शर्मा, बिमला देवी, भारती सिन्हा सहित दशम वर्ग की तमाम छात्राएं मौजूद थे।

