झारखंड के लोग बहादुर, ईडी के डराने से कुछ नहीं होगा: गुलाम अहमद मीर
रांची: झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी गुलाम अहमद मीर मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे।एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठबंधन के साथ है। राज्य सरकार अपने कार्यकाल पूरा करेगी। वहीं ईडी के सवाल पर कहा कि झारखंड के लोग बहादुर हैं।यहां ईडी के डराने से कुछ नहीं होगा। मोदी की सरकार झारखंड में कोई भी एजेंसी लगा ले झारखंड में इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पूरा देश जानता है कि जहां-जहां चुनाव नजदीक आते हैं, वहां ईडी, सीबीआई और न जाने कौन-कौन सी एजेंसी को लगा कर स्थिर सरकार को डराने का काम किया जाता है।झारखंड में बहादुर लोग हैं और इसका फेस करने वह जानते हैं।

