ब्रह्मास्त्र’ फिल्म का पहला गाना ‘केसरिया’ रिलीज
मुंबई : फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र का पहला गाना ‘केसरिया रिलीज हो गया. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री शानदार नजर आ रही है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की यह पहली फिल्म है, जिसमें दोनों रोमांटिक केमिस्ट्री शेयर करते नजर आएंगे. आपको बता दें, इसी फिल्म से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी और इस फिल्म के बनने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म का पहला गाना ‘केसरिया’ रिलीज हो गया है. इस गाने में न्यूली वेड कपल की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री काफी शानदार लग रही हैं. इस गाने को देखकर लग रहा है कि इस गाने के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास हुई है. आपको बता दें, ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म नौ सितंबर 2022 को रिलीज होने वाली है.

